
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि अर्थात राष्ट्रीय शहीद दिवस के अवसर पर शुक्रवार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, शोधार्थियों और छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण और पुष्पार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गांधी उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामोदय स्टॉफ और विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदो की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक और अधिष्ठाता कला प्रो नन्द लाल मिश्रा, जबलपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो कपिल देव मिश्रा, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा, अधिष्ठाता विज्ञान प्रो एस के चतुर्वेदी , अधिष्ठाता अभियांत्रिकी प्रो आञ्जनेय पांडेय, प्रभारी अधिष्ठाता कृषि प्रो एच एस कुशवाहा, कार्यक्रम संचालक प्रो ललित कुमार सिंह, लेखा नियंत्रक डॉ एस ओझा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में आयोजित चर्चा सत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सेनानियों के योगदान को रेखांकित किया गया। प्रो कपिल देव मिश्रा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बापू द्वारा अपनाए गए रास्ते पर चलकर सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। कार्यक्रम संयोजक प्रो नन्द लाल मिश्रा ने विषय प्रवर्तन किया। संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो ललित कुमार सिंह ने किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat