ब्रेकिंग:

थ्री ब्रदर्स डिस्टिलरी ने उत्तर प्रदेश में पेश की 55° नॉर्थ व्हिस्की और नॉर्दर्न प्राइड व्हिस्की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : थ्री ब्रदर्स डिस्टिलरी (टीबीडी) ने उत्तर प्रदेश में 55° नॉर्थ व्हिस्की और नॉर्दर्न प्राइड व्हिस्की लॉन्च कर दी है। यह कदम नॉर्थ इंडिया में कंपनी की ग्रोथ यात्रा का एक अहम् पड़ाव माना जा रहा है। ऐसे में, इस विस्तार के साथ टीबीडी ने देश के सबसे बड़े और प्रभावशाली स्पिरिट्स बाजारों में से एक, उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति को और भी मजबूत किया है।

इन दोनों ब्रांड्स की शुरुआत उत्तर प्रदेश के चुनिंदा जिलों- नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज में की जाएगी। दोनों ब्रांड्स तीन एसकेयू फॉर्मेट्स- 750 एमएल, 375 एमएल और 180 एमएल में उपलब्ध होंगे। 55° नॉर्थ व्हिस्की (750 एमएल) की कीमत 930 रुपए और नॉर्दर्न प्राइड व्हिस्की (750 एमएल) की कीमत 680 रुपए रखी गई है।

थ्री ब्रदर्स डिस्टिलरी के सीईओ वरुण गुप्ता ने कहा, “उत्तर प्रदेश हमारे लिए सिर्फ विस्तार का एक नया बाजार ही नहीं है, बल्कि एक बहुत अहम् पड़ाव भी है। यहाँ बड़े पैमाने का बाजार है, व्हिस्की की खपत भी अच्छी है, रिटेल सिस्टम लगातार बेहतर हो रहा है और ग्राहकों की पसंद भी धीरे-धीरे बदल रही है। यह हमारा होम स्टेट भी है और यहीं हमारी ग्रेन डिस्टिलरी और बॉटलिंग प्लांट स्थित है, जिससे 55° नॉर्थ और नॉर्दर्न प्राइड दोनों ब्रांड्स को मजबूत पहचान और विस्तार का सही पैमाना मिल सकेगा।”

बाज़ार में ग्राहकों की पसंद को लेकर बात करते हुए थ्री ब्रदर्स डिस्टिलरी के एडवाइज़र परितोष भंडारी ने कहा, “उत्तर प्रदेश का उपभोक्ता समझदार है, कीमत को लेकर सतर्क भी है और अब धीरे-धीरे बेहतर विकल्पों की ओर बढ़ रहा है। 680 रुपए की कीमत पर नॉर्दर्न प्राइड रोज़मर्रा के प्रीमियम सेगमेंट में अच्छी तरह फिट बैठती है, यह भरोसेमंद है, स्वाद में संतुलित है और आसानी से उपलब्ध भी। वहीं 930 रुपए की कीमत पर 55° नॉर्थ लोगों को पसंद आएगी।”

Check Also

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य – वित्तीय कल्याण हेतु यूनिवर्सिटी यूथ कान्क्लेव आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में गुरुवार 29 जनवरी को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com