
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : सोनी सब अपना आने वाला मेडिकल ड्रामा ‘हुई गुम यादें- एक डॉक्टर, दो जिंदगियां’ लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एक ऐसी कहानी है, जो जिंदगी के दूसरे मौकों को दिखाती है। यह शो डॉ. देव (इकबाल खान) की असाधारण यात्रा को दिखाता है। वह एक ऐसा आदमी है, जिसकी दुनिया रातों-रात बदल जाती है, जब याददाश्त खोने के कारण वह अपनी पहचान, रिश्तों, भावनाओं और उन फैसलों को फिर से खोजता है, जिन्होंने उसे बनाया है।
इस दुनिया के केंद्र में वाणी है, जिसका किरदार एक्ट्रेस सृष्टि सिंह ने निभाया है। वह एक ऐसी महिला है, जिसे जिंदगी के मुश्किल सबकों ने गढ़ा है। वाणी मजबूत, आत्मनिर्भर और भावनात्मक रूप से खुद को बचाने वाली है, जिसने कम उम्र में ही सीख लिया है कि भावनाओं से पहले जिंदगी बचाना जरूरी है। सृष्टि के लिए, वाणी सिर्फ एक किरदार नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा रोल है, जिसका उनसे व्यक्तिगत रूप से जुड़ाव है।
इस रोल को व्यक्तिगत रूप से इतना खास बनाने के बारे में बात करते हुए सृष्टि सिंह बताती हैं, “मेरे माता-पिता हमेशा से चाहते थे कि मैं डॉक्टर बनूँ और जो बात इस सफर को और भी खास बनाती है, वह यह है कि मैंने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम दिया था और मुझे डेंटल- बीडीएस डिग्री हासिल करने का मौका मिला था। जिंदगी आखिरकार मुझे एक्टिंग की तरफ ले गई, लेकिन मेरे मन का एक हिस्सा हमेशा चाहता था कि मैं कुछ ऐसा करूँ, जिससे मेरे माता-पिता का सपना सच हो जाए। जब मैं स्क्रीन पर वह स्क्रब पहनती हूँ, तो मुझे लगता है कि मैं उनके उस सपने को अपने तरीके से सम्मान दे रही हूँ। ”
‘हुई गुम यादें – एक डॉक्टर, दो जिंदगियां’ देखने के लिए ट्यून करें, सोनी सब पर जल्द ही
Suryoday Bharat Suryoday Bharat