
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : टॉस के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एवेंजर 11 ने 104 रन का ही स्कोर खड़ा किया। इस पारी में युवराज ने पारी खेलते हुए 30 गेंदों पर 38 रन बनाए, साथ ही जैद ने 30 गेंदों मे 13 रन की पारी खेली !
एन जे एस स्ट्रिकर्स की ओर से बेहतरीन गेंदबाज़ी करते टीम के सारे विकेट गिरा लिए, जिसमे गेंदबाजी करते हुए अंकित यादव ने 3 विकेट एवं आर्यन ने भी 3 विकेट साथ ही संजीव ने 2 विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एन जे एस स्ट्रिकर्स की टीम ने बेहतरीन पारी खेलते हुए मात्र 4 विकेट खोकर 105 रन का लक्ष्य पूरा कर लिया, जिसमे बेहतरीन पारी खेलते हुए अनिकेत सिंह ने 29 गेंदों मे 33 रन की पारी खेली जिसमे 5 चौके शामिल थे और साथ ही अंकित यादव 18 गेंदों मे 16 रन बनाऐ !
एन जे एस स्ट्रिकर्स ने एवेंजर 11 को 6 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम किया।
🏆 मैन ऑफ द मैच : ⭐ अंकित यादव
Suryoday Bharat Suryoday Bharat