ब्रेकिंग:

उत्तर रेलवे के सतर्क वाणिज्य स्टाफ की तत्परता से 05 नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बचाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बुधवार 28 जनवरी 2026 को उत्तर रेलवे के वाणिज्य विभाग के सतर्क स्टाफ द्वारा वाराणसी जंक्शन पर मानवीय संवेदनशीलता एवं सजगता का परिचय देते हुए एक सराहनीय कार्य किया गया। नई दिल्ली से यात्रा कर रहे 05 नाबालिग बच्चों (03 बालक एवं 02 बालिकाएँ) को गाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली–जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के सामान्य कोच (जनरल कोच) से वाराणसी जंक्शन पर सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। बच्चों से तथा उनके परिजनों से दूरभाष पर बातचीत करने पर यह तथ्य सामने आया कि उक्त नाबालिग बच्चे घर से बिना बताए भागकर आए थे और ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रहे थे।

ड्यूटी पर तैनात वाणिज्य स्टाफ प्रिंस कुमार सिंह (CCTC), मोहित कुमार सिन्हा (CCTC), गुलशन कुमार श्रीवास्तव (CCTC) एवं सुशील कुमार भगत (CCTC) द्वारा बच्चों को संदिग्ध परिस्थितियों में देखकर तत्काल सतर्कता बरती गई तथा मामले की सूचना रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को दी गई। तत्पश्चात वाराणसी जंक्शन पर आरपीएफ द्वारा सभी नाबालिग बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया गया, जिससे उनके सुरक्षित संरक्षण एवं आगे की वैधानिक प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे, लखनऊ कुलदीप तिवारी ने बताया कि उत्तर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु सदैव सजग, संवेदनशील एवं प्रतिबद्ध है। वाणिज्य स्टाफ एवं आरपीएफ की इस त्वरित, समन्वित एवं सराहनीय कार्रवाई की प्रशंसा की जाती है।

Check Also

भगवान दास लीलावती महाविद्यालय में राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा 77वां गणतंत्र दिवस

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / आगरा : डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से संबद्ध …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com