ब्रेकिंग:

भगवान दास लीलावती महाविद्यालय में राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा 77वां गणतंत्र दिवस

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / आगरा : डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से संबद्ध ग्राम बमरौली अहीर स्थित भगवान दास लीलावती महाविद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. ओम प्रकाश, सेवानिवृत्त मुख्य तकनीकी अधिकारी, भाकृअनुप–भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रध्वज को सलामी देकर किया गया।

इस अवसर पर अपने प्रेरक संबोधन में डॉ. ओम प्रकाश ने कहा कि भारतीय संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों की आत्मा है। उन्होंने युवाओं से संविधान की मर्यादाओं को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक श्री दाऊ जी भैया, सचिव बलराम, अध्यक्ष राम यादव सहित शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और नगर के गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। महाविद्यालय के प्रतिनिधि अशोक यादव एवं दिनेश यादव ने मुख्य अतिथि को संस्थान की शैक्षणिक प्रगति, सामाजिक सहभागिता एवं नवाचारों की जानकारी दी। इस दौरान महाविद्यालय परिसर में विकसित प्राकृतिक खेती के अंतर्गत सब्जी एवं फलों की प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्रों में प्रारंभ होने वाले नए पाठ्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक दाऊ जी भैया ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं उपस्थित नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करते हैं।

पूरे कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंजता रहा, जिससे वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।

Check Also

मुख्यमंत्री ने राज्य छात्रवृत्ति में 18.78 लाख विद्यार्थियों को 944.55 करोड़ रुपए डीबीटी से अंतरित किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com