
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारत के एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी, अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस, जो अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड की फ्लैगशिप कंपनी है, दुनिया की जानी-मानी एयरोस्पेस कंपनी एम्ब्रायर (एनवाईएसई: ईएमबीजे / बी3: ईएमबीजे3) ने भारत में एक इंटीग्रेटेड रीजनल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट इकोसिस्टम विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह औद्योगिक साझेदारी भारत के रीजनल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट (आरटीए) प्रोग्राम को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगी। पहले असेंबली लाइन स्थापित की जाएगी और फिर चरणबद्ध तरीके से स्वदेशीकरण बढ़ाया जाएगा। अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के निदेशक जीत अदाणी ने कहा, “रीजनल एविएशन देश की आर्थिक तरक्की की रीढ़ है। उड़ान जैसी योजनाओं ने टियर-2 और टियर-3 शहरों तक हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत किया है। ऐसे में देश में एक स्वदेशी रीजनल एविएशन इकोसिस्टम की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। यह साझेदारी भारत और ब्राज़ील के बीच रणनीतिक रिश्तों को भी मजबूत करेगी और दोनों देशों की क्षमताओं को एक साथ लाएगी।”
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के प्रेसिडेंट और सीईओ आशीष राजवंशी ने कहा, “हम भारत में रीजनल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं। यह आत्मनिर्भर एविएशन शहरों और गाँवों के बीच की दूरी को कम करेगा, हाई-स्किल रोजगार के नए मौके ईजाद करेगा और साथ ही वैश्विक एयरोस्पेस सेक्टर में भारत की पहचान को और मजबूत करेगा।”
एम्ब्रायर कमर्शियल एविएशन के प्रेसिडेंट और सीईओ अर्जन मेइजर ने कहा, “भारत एम्ब्रायर के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण बाजार है। यह साझेदारी हमारी एयरोस्पेस विशेषज्ञता को अदाणी ग्रुप की मजबूत औद्योगिक क्षमताओं और स्वदेशीकरण के प्रति प्रतिबद्धता के साथ जोड़ती है। मिलकर हम भारत के आरटीए लक्ष्यों को समर्थन देने के लिए सबसे उपयुक्त, आधुनिक और प्रभावी समाधानों का मूल्यांकन करेंगे और उन्हें लागू करने की संभावनाओं पर काम करेंगे।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat