ब्रेकिंग:

कस्तूरी फाउंडेशन ने मनाया ‘विद्या पर्व’ : ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा देख मंत्रमुग्ध हुए ग्रामीण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, काकोरी, लखनऊ : शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था ‘कस्तूरी फाउंडेशन’ द्वारा ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के क्रम में काकोरी के फतेहगंज में एक विशेष सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया। बसंत पंचमी के पावन पर्व की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में ग्रामीण बच्चों ने अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों से यह साबित कर दिया कि यदि अवसर मिले तो वे किसी से कम नहीं हैं।

सुरों में बही सरस्वती वंदना और देशभक्ति की लहर कार्यक्रम के दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मां शारदे की आराधना में मधुर ‘सरस्वती गीत’ प्रस्तुत किए। भक्तिमय वातावरण के साथ ही बच्चों ने ओजपूर्ण ‘देशभक्ति गीतों’ की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को जोश से भर दिया। बच्चों का आत्मविश्वास देख वहां मौजूद संस्था के सदस्य और ग्रामीण ग्रामीण दंग रह गए।

उपहारों से बढ़ाया बच्चों का मनोबल बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कस्तूरी फाउंडेशन की ओर से उन्हें स्टेशनरी किट्स (कॉपी, किताब, पेंसिल आदि) और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जिन बच्चों ने मंच पर अपनी विशेष प्रतिभा दिखाई, उन्हें संस्था द्वारा विशेष पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। नए शैक्षिक संसाधन पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

इनका रहा सराहनीय योगदान इस पुनीत कार्य में पूनम तिवारी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को संभालने में वालंटियर्स संतोष कुमार, रजनी तिवारी, मेवा लाल, रंजीता एवं सुशील कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

नेतृत्व और मार्गदर्शन संस्था की सचिव भावना सिंह एवं कोषाध्यक्ष शालिनी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। संस्था की पदाधिकारियों का कहना है कि हमारा उद्देश्य केवल त्योहार मनाना नहीं, बल्कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना और उनके भीतर शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करना है। कस्तूरी फाउंडेशन भविष्य में भी ऐसे प्रेरक आयोजन जारी रखेगी।

Check Also

राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता–2026 का समापन, 18 मंडलों के 1244 युवाओं ने दिखाया उत्कृष्ट कौशल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में इंडिया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com