
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में इंडिया स्किल्स कंपटीशन–2026 के अंतर्गत लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का तीन चरणों में सफल आयोजन पूर्ण हो गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों से कुल 1244 युवाओं ने सहभागिता कर अपने तकनीकी कौशल, नवाचार और दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का प्रथम चरण 12 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित किया गया, जिसमें 464 युवाओं ने ओरिएंटेशन एवं प्रारंभिक गतिविधियों में भाग लिया। इसके बाद 13 जनवरी 2026 को प्रथम चरण की मुख्य प्रतियोगिताओं में 451 प्रतिभागियों ने इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन टेक्नोलॉजी, CNC टर्निंग, वेल्डिंग, CNC मिलिंग एवं एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग सहित 6 प्रमुख स्किल्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
द्वितीय चरण 19 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित हुआ, जिसमें 391 युवाओं ने ऑटो बॉडी रिपेयर, ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, वेब टेक्नोलॉजीज, आईसीटी नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपमेंट जैसे उन्नत एवं भविष्यपरक कौशलों में प्रतिभाग किया। इसके साथ ही तृतीय चरण 22 से 23 जनवरी 2026 तक संपन्न हुआ, जिसके साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हुआ।
प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार का उद्देश्य युवाओं को केवल प्रशिक्षण तक सीमित न रखते हुए उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है।
कौशल विकास मिशन के निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि प्रतियोगिताओं के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन के लिए उद्योग जगत के प्रतिनिधियों एवं तकनीकी विशेषज्ञों को सम्मिलित करते हुए विशेष निर्णायक समितियों का गठन किया गया था। प्रत्येक स्किल से दो श्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा, जो आगे इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता के अगले स्तर में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat