ब्रेकिंग:

प्रयाग जं. – जंघई – माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ – प्रयाग जं. रेल खंड का मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा विस्तृत निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ सुनील कुमार वर्मा द्वारा प्रयाग जंक्शन से जंघई होते हुए माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ रेल खंड का विस्तृत निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य रेल संरक्षा, यात्री सुविधाओं तथा इस खंड पर चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति का आकलन करना रहा।

निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने जंघई से माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ मार्ग पर स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या 53C का निरीक्षण किया तथा वहाँ उपलब्ध संरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की और इस मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबंधक ने नीभापुर, बादशाहपुर, सुवंसा एवं गौरा रेलवे स्टेशनों पर चल रहे स्टेशन अपग्रेडेशन एवं अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म विकास, यात्री शेड, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, सर्कुलेटिंग एरिया, पहुँच मार्ग तथा अन्य यात्री सुविधा संबंधी कार्यों की समीक्षा की। साथ ही प्रत्येक स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा स्टेशन अधीक्षकों से संवाद कर उनकी कार्यप्रणाली, प्रशासनिक व्यवस्थाओं एवं यात्री सेवा से जुड़ी प्रक्रियाओं को समझा।

निरीक्षण के अगले चरण में मण्डल रेल प्रबंधक का आगमन माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर हुआ, जहाँ उन्होंने स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी उन्होंने संवाद स्थापित किया तथा क्षेत्रीय आवश्यकताओं, यात्री सुविधाओं एवं रेल विकास से संबंधित सुझावों पर चर्चा की। मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से प्रयाग जं. रेल मार्ग पर स्थित सेवाइत रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया और वहाँ उपलब्ध यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था तथा अन्य बुनियादी ढाँचागत सुविधाओं का जायजा लिया।

मंडल के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी पर्व : कुलगुरु प्रो चौबे सहित स्टॉफ और विद्यार्थियों ने किया पूजन, हवन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : शुक्रवार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विद्या दायिनी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com