ब्रेकिंग:

‘अस्सी’ मोशन पोस्टर हुआ जारी : पहली रहस्यमयी घोषणा के बाद अब साफ हुआ है फिल्म का इरादा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘अस्सी’ एक ऐसा सवाल उठाती है, जो हर दिन हमारे सामने होता है, लेकिन जिसे हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं।

भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली स्टूडियोज़ में से एक, टी-सीरीज़, अपनी विविधतापूर्ण फिल्मोग्राफी में ‘अस्सी’ के जरिए एक नया रंग जोड़ता है। बनारस मीडिया वर्क्स के इस प्रोडक्शन में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नज़र आएँगी। उनके साथ फिल्म में कनी कुसरुति, रेवती, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, ज़ीशान अय्यूब अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक और सीमा भार्गव विशेष भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनुभव सिन्हा ने निर्मित किया है और यह 20 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

फिल्म का प्रचार अभियान दो दिन पहले सिर्फ टेक्स्ट पोस्टर्स के साथ शुरू हुआ था, जिसने दर्शकों और इंडस्ट्री के बीच गहरी जिज्ञासा पैदा कर दी थी :
ऐटी. पर डे. एवरी डे.
सिर्फ फिल्म का नाम- अस्सी, और रिलीज़ डेट- 20 फरवरी।
Link: https://www.instagram.com/reel/DT2SVcnjNIK/?igsh=Z29qb2UxaGMzZmQ0
इसके बाद आए एक और टेक्स्ट पोस्टर ने एक अहम् बात उजागर की कि फिल्म के लेखक को पूरी टीम में सबसे ज्यादा पारिश्रमिक दिया गया है। यह साफ संकेत था कि ‘अस्सी’ में कहानी और लेखन ही केंद्र में हैं। शायद यह पहली बार है, जब किसी फिल्म ने स्टूडियो, निर्देशक, निर्माता या कलाकारों से पहले अपने लेखक की घोषणा की हो।

‘अस्सी’ एक बेबाक और सघन इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर है, जो एक तीव्र और प्रभावशाली कोर्टरूम ड्रामा के जरिए सामने आती है। फिल्म खत्म होने के बाद मन में सवाल रह जाता है ?

गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत ‘अस्सी’ एक बनारस मीडियावर्क्स प्रोडक्शन है, जो अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनुभव सिन्हा द्वारा निर्मित है।

फिल्म 20 फरवरी, 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में केवल थिएटर्स में रिलीज़ होगी।

Check Also

सुरों की जुगलबंदी से इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 11 में चमके कृष – किशोर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : बोंगांव (पश्चिम बंगाल) से आए कृष और किशोर—दोनों सगे …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com