ब्रेकिंग:

बीबीएयू में समर्थ पोर्टल पर प्रोफ़ाइल अपडेटेशन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार 23 जनवरी 2025 को समस्त संकाय सदस्यों के लिए समर्थ (SAMARTH) पोर्टल पर प्रोफ़ाइल अपडेटेशन से संबंधित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य संकाय सदस्यों को समर्थ पोर्टल पर अपनी प्रोफ़ाइल अद्यतन करने हेतु विस्तृत जानकारी एवं व्यवहारिक मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान मुख्य तौर पर डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. विक्टर बाबू मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोजेक्ट इंचार्ज, समर्थ ई-गवर्नेंस, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार डॉ. धीरेंद्र पाण्डेय द्वारा संकाय सदस्यों को पोर्टल से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं, तकनीकी पहलुओं एवं आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया गया।

प्रशिक्षण सत्र के अंतर्गत संकाय सदस्यों को हैंड्स-ऑन सपोर्ट प्रदान करते हुए प्रोफ़ाइल अपडेटेशन की प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से समझाया गया, जिससे भविष्य में पोर्टल के सुचारु उपयोग में सुविधा हो सके।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संकाय सदस्यों ने सहभागिता की और प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी एवं जानकारीवर्धक बताया।

Check Also

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार 23 जनवरी को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com