ब्रेकिंग:

प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन ने कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय सरोजनी नगर का किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : श्रम विभाग की कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत बीमित श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को बेहतर, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डा० एम० के० शन्मुगा सुन्दरम, प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय, सरोजनी नगर, लखनऊ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नीलेश कुमार सिंह, विशेष सचिव, शिव सूरत, अनुसचिव, डा० राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (क०रा०बी० योजना), श्रम चिकित्सा सेवाएं, लखनऊ क्षेत्र, डा० बी०पी० सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, क०रा०बी० निगम चिकित्सालय, सरोजनी नगर तथा डा० आशा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव द्वारा औषधालय में नव स्थापित पैथालॉजी लैब एवं फिजियोथेरेपी यूनिट का उद्घाटन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजेश कुमार ने अवगत कराया कि पैथालॉजी लैब में एच०बी०ए1सी मशीन, सेमी ऑटोमैटिक बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर एवं फुली ऑटोमेटिक हिमैटोलॉजी एनालाइजर स्थापित किए गए हैं। फिजियोथेरेपी यूनिट में शार्ट वेव डायथर्मी, ट्रेक्शन मशीन, वैक्स बाथ, स्टैटिक साइकिल, आईएफटी मशीन, टेन्स मशीन, इंफ्रारेड लैम्प एवं ट्रेडमिल जैसी आधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं, जिससे मरीजों को उपचार में बेहतर सुविधा मिलेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि निदेशक कर्मचारी राज्य बीमा योजना के निर्देशानुसार आरोग्य मंथन के अंतर्गत लान्च माइक्रोसाइट का क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा आरोग्य शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत औषधालयों में नियमित शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

प्रमुख सचिव ने औषधालय में संचालित रोगी पंजीकरण पटल, ओपीडी सेवाएं, चिकित्सक कक्ष, औषधि भण्डार, दवा वितरण कक्ष, इमरजेंसी पटल एवं आयुर्वेदिक यूनिट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की स्थिति की समीक्षा की।

प्रमुख सचिव ने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा योजना श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बीमित व्यक्ति उपचार से वंचित न रहे।

Check Also

बीबीएयू में ‘भारत में खाद्य सुरक्षा और पोषण के अधिकार को आगे बढ़ाना : एक मानवाधिकार परिप्रेक्ष्य’ संगोष्ठी आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार 21 जनवरी को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com