ब्रेकिंग:

सुरों की जुगलबंदी से इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 11 में चमके कृष – किशोर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : बोंगांव (पश्चिम बंगाल) से आए कृष और किशोर—दोनों सगे भाई—देश के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 11’ में अपनी गायकी से दर्शकों और जजों का दिल जीत रहे हैं। दोनों भाइयों की शानदार आवाज़, आपसी तालमेल और भावपूर्ण प्रस्तुति ने मंच पर एक खास माहौल बना दिया।

शो के दौरान जज मलाइका अरोड़ा की विशेष फरमाइश पर कृष और किशोर ने एक गीत प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। इस खास मौके पर शहनाज़ उन्हें मंच पर लेकर आईं, जिससे उनकी एंट्री और भी यादगार बन गई।

प्रस्तुति के बाद जजों ने दोनों भाइयों की जमकर तारीफ की और उनकी मेहनत, सुरों की समझ और आत्मविश्वास की सराहना की। जजों ने कहा कि कृष और किशोर की गायकी में सच्ची भावना और निरंतर अभ्यास की झलक साफ दिखाई देती है, जो उन्हें प्रतियोगिता में एक मजबूत दावेदार बनाती है।

छोटे शहर बोंगांव से निकलकर राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे कृष और किशोर आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। उनकी यह संगीतमय यात्रा दर्शाती है कि सच्ची लगन और प्रतिभा के दम पर कोई भी बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है।

अब वही लोकप्रियता और सुरों का जादू कृष और किशोर ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के मंच पर बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दर्शकों के लिए यह मौका है उनकी लाइव परफॉर्मेंस देखने का, जिसे मिस करना बिल्कुल नहीं चाहिए। उनकी यह यात्रा साबित करती है कि लगन और हुनर के दम पर बड़े सपनों को साकार किया जा सकता है।

इस खास एपिसोड को देखना न भूलिए, क्योंकि कृष और किशोर अपनी गायकी से मंच पर खास जादू बिखेरने वाले हैं।
इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 11’ देखें हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ़ Sony PAL पर।

Check Also

27% आरक्षण कोई कृपा नहीं, हमारा संवैधानिक हक़ व अधिकार : डॉ अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भोपाल : राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान में रविवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com