ब्रेकिंग:

संरक्षित रेल संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में मंगलवार, 20.01.2026, को उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी विभागाध्यक्ष, चारों मंडलो के मंडल रेल प्रबन्धक (विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ) एवं अन्य अधिकारीगण सम्मलित हुए।

अमिताभ ने कहा कि इस वित्त वर्ष में अब तक उत्तर पश्चिम रेलवे का कार्य निष्पादन उत्कृष्ट रहा है और सभी कार्यों को लक्ष्यानुसार करने पर ध्यान देना है।

बैठक के दौरान महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ द्वारा रेल संरक्षा के लिए सजगतापूर्ण एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों में जयपुर मंडल के बाबू लाल मीना, ट्रेकमेंटेनर जिन्होंने झर स्टेशन यार्ड में टंग रेल फ्रेक्चर की सूचना तुरन्त वरिष्ठ अधिकारियों को देकर बिना विलम्ब किये ट्रेक की संरक्षा को सुनिश्चित कर एक संभावित गंभीर दुर्घटना को बचाया।

रामचन्द्र कीर, ट्रेकमेंटेनर जिन्होंने रात्री पेट्रोलिंग के दौरान रेल फ्रेक्चर की सूचना तुरन्त वरिष्ठ अधिकारियों को देकर बिना विलम्ब किये ट्रेक की संरक्षा को सुनिश्चित कर एक संभावित गंभीर दुर्घटना को बचाया।

इसी प्रकार अजमेर मंडल के हरकेश मीना, वरिष्ठ ड्रेसर जिन्होंने उप मण्डलीय चिकित्सालय राणा प्रताप नगर के पीछे रेल पटरी पर एक अज्ञात व्यक्ति के आत्महत्या के प्रयास को रोककर मानव जीवन बचाने का कार्य किया।

रामदयाल, ट्रेकमेंटेनर जिन्हौने टंग रेल फ्रेक्चर की सूचना तुरन्त स्टेशन मास्टर भूपाल सागर को देकर बिना विलम्ब किये मालगाडी को तुरन्त रूकवाया ।

प्रहलाद मीना, ट्रेकमेंटेनर जिन्हौने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान वेल्ड फ्रेक्चर की सूचना तुरन्त वरिष्ठ अधिनस्थ को देकर गाडी संख्या 12315 को भूपालसागर स्टेशन पर तुरंत रूकवाया।

जोधपुर मंडल के मिट्ठू सिंह, ट्रेक मेनेजर जिन्हौने साइडिंग में ट्रेन के वैगन के पास रेल फ्रैक्चर देखकर तुरंत रेल फ्रैक्चर की जानकारी ऑन-ड्यूटी स्टेशन मास्टर को देकर एक संभावित गंभीर दुर्घटना को बचाया, प्रशंसनीय कार्यो के लिए पुरस्कृत किया गया ।

Check Also

एसबीआई लाइफ का ‘जॉली एंड पॉली’ अभियान : नए ब्रांड एंबेसडर बने ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : भारत की सबसे विश्वसनीय निजी जीवन बीमा कंपनियों में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com