ब्रेकिंग:

एसबीआई लाइफ का ‘जॉली एंड पॉली’ अभियान : नए ब्रांड एंबेसडर बने ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : भारत की सबसे विश्वसनीय निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने क्रिकेट के सुपरस्टार, ऋषभ पंत तथा रवींद्र जडेजा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है, और उन्हें ‘जॉली’ और ‘पॉली’ के तौर पर पेश किया है। ये दो विशिष्ट किरदार लोगों को बताते हैं कि परिवार की ज़िम्मेदारियाँ पूरी करते हुए अपने सपने कैसे पूरे करें।

‘जॉली’ बने ऋषभ पंत सहज ज्ञान, उम्मीद और समग्रता जीवन जीने की ताकत को प्रदर्शित करते हैं। वे लोगों को ज़िंदगी को अलग तरह से देखने के लिए प्रेरित करते दिखते हैं।

‘जॉली और पॉली’ भारत के आम घरों में होने वाली बातचीत को दिखाते हैं, जो आगे बढ़ने की इच्छा और अपनों की देखभाल की ज़िम्मेदारी के बीच संतुलन बनाने पर आधारित होती है। उनका काम बीमा को नाटकीय नहीं, बल्कि सामान्य चीज़ बनाना है।

एसबीआई लाइफ ने देश के रोज़मर्रा के जीवन की पृष्ठभूमि में दो टीवीसी पेश किए, जहाँ आकांक्षा को ज़िम्मेदारी से जोड़ा गया है और जहाँ सार्थक संवाद से आत्मविश्वास बढ़ता है।

पहले टीवीसी में दिखाया जाता है कि एक युवती कुश्ती के क्षेत्र में आगे बढ़ने का फैसला करती है, लेकिन उसका परिवार चिंतित हो जाता है। फिल्म में जॉली और पॉली उसके परिवार को यह समझने में मदद करते हैं कि एसबीआई लाइफ के साथ परिवार की वित्तीय सुरक्षा का भरोसा उसे अपने सपने पूरे करने में मदद करता है। दूसरे टीवीसी में एक आदमी को महिला अधिकार कानून के क्षेत्र में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है।

टीवीसी के लिंक:
https://youtu.be/veidis0j9Jc
https://youtu.be/BeTmxMktJXc

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस और सीएसआर प्रमुख, रवींद्र शर्मा ने नए ब्रांड एंबेसडर और टीवीसी के लॉन्च पर अपनी टिप्पणी में कहा, “भारत में आकांक्षा के लिहाज़ से पीढ़ीगत बदलाव नज़र आ रहा है। ‘जॉली एंड पॉली’, इस विश्वास को आसान और भरोसेमंद तरीके से दिखाते हैं।“

उन्होंने आगे कहा, “हम अपने ब्रांड एंबेसडर, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के ज़रिए इन किरदारों को गढ़कर ऐसी कहानी तैयार कर रहे हैं, जो समय के साथ बदलती रहती है। ”

क्रिकेट के सुपरस्टार और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एंबेसडर, ऋषभ पंत (यानी जॉली) ने इस जुड़ाव पर अपनी टिप्पणी में कहा, “हमारे देश के युवाओं के बड़े-बड़े सपने हैं।”

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एंबेसडर, रवींद्र जडेजा (यानी पॉली) ने कहा, “एसबीआई लाइफ का ब्रांड एंबेसडर होने के नाते मुझे देश भर के घरों से सार्थक रूप से जुड़ने और लोगों के बीच होने वाले संवाद का हिस्सा बनने का अनोखा मौका मिलता है।”

Check Also

ओबीसी के लिए 27% आरक्षण कोई कृपा नहीं, हमारा संवैधानिक हक़ व अधिकार : डॉ. अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भोपाल : राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान में रविवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com