ब्रेकिंग:

सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में रजत वर्मा का नया लुक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : सोनी सब का शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों का दिल जीत रहा है। विराट वर्मा का किरदार निभा रहे रजत वर्मा ने हाल ही में अपने स्टाइल में एक बड़ा बदलाव किया है, जिससे स्क्रीन पर उनके किरदार में एक नई गहराई आई है। शुरुआत में वह एक लापरवाह, कूल यंग लड़के के रूप में कैज़ुअल कपड़ों में दिखे थे, लेकिन अब उनका लुक ज़्यादा मैच्योर और स्वाभाविक रूप से “मर्दाना” हो गया है।

जैसे-जैसे किरदार अनुभवों और ज़िम्मेदारियों के साथ बड़ा होता है, विराट की स्टाइलिंग भी बदल गई है। क्लीन कट्स, हल्के रंग और करीने से पहने गए कपड़े अब उनके किरदार को परिभाषित करते हैं और उनकी अंदरूनी मैच्योरिटी को दिखाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि विराट के मौजूदा लुक के पीछे की प्रेरणा शाहरुख खान के ‘मोहब्बतें’ में आइकॉनिक लुक से मिली है, जिसमें स्टाइलिंग टीम ने शाहरुख का सादगी भरी एलिगेंस, मिनिमल लेकिन असरदार, शांत लेकिन आत्मविश्वासी अंदाज से प्रेरणा लेकर विराट के बदले हुए व्यक्तित्व को आकार दिया है। हल्के फैब्रिक से लेकर हल्के रंगों तक, हर स्टाइलिंग चॉइस उस दौर को दिखाती है जिससे विराट अभी गुजर रहा है।

रजत वर्मा ने कहा, “जब मैंने विराट का किरदार निभाना शुरू किया, तो उसके कपड़े उस समय के उसके व्यक्तित्व को दिखाते थे, लापरवाह, थोड़ा जल्दबाज़, और पल में जीने वाला। जैसे-जैसे किरदार बड़ा हुआ और कहानी आगे बढ़ी, स्टाइलिंग स्वाभाविक रूप से ज़्यादा साफ-सुथरी और मैच्योर हो गई, ठीक वैसे ही जैसे उसकी सोच। टीम ने इस बदलाव पर चर्चा की, तो सबसे पहला रेफरेंस जो मेरे दिमाग में आया, वह ‘मोहब्बतें’ के शाहरुख खान का था। नया स्टाइल खास गंभीरता लाता है।”

‘इत्ती सी खुशी’ देखने के लिए हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे, सिर्फ़ सोनी सब पर ट्यून इन करें

Check Also

दिल्ली के केली बॉयज बनाएंगे “इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 11’ में अपनी खास पहचान ?

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : देश के सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित टैलेंट रियलिटी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com