Breaking News

विद्युत बिल बकाये पर सख्त हुआ विद्युत विभाग, काटे गए दर्जनों कनेक्शन

सुल्तानपुर। अधीक्षण अभियंता असलम हुसैन ने अधिशासी अभियंता बालकृष्ण प्रजापति को सरकारी कार्यालयों में बकाये विद्दुत बिलों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत विद्युत अभियंताओं द्वारा कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। विद्दुत विभाग द्वारा फरवरी व मार्च में सरकारी विभागों के बड़े बकाये विद्दुत बिलों को भेजा गया जिस पर बकायेदार विभागों द्वारा बताये बिलों के भुगतान पर कोई कार्यवाही नही की गई। फिलहाल विद्युत बिल भुगतान को लेकर विद्युत मुकदमा कनेक्शन काटने की तैयारी में लग गया है, आज दर्जनों बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं। विद्युत विभाग जल्द ही सरकारी विभागों के अरबों रुपये के बकाये पर कड़ा रुख अख्तियार कर सकता है,

सरकारी विभागों के विद्युत कनेक्शन कटने से सरकार और पब्लिक दोनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, विद्युत विभाग राजस्व वसूली में कहीं न कहीं फिसड्डी सरकारी विभागों की वजह से साबित हो रहा है। जब एक जिले में अरबों रुपयों का बकाया हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कैसी स्थिति होगी। खैर सरकारी कार्यालयों की बात करें तो बाकायदा मुख्यालयों से विद्युत देय के अंतर्गत बजट मांगा जाता है विद्युत बिल बकाये पर विभागीय अधिकारी एवं बाबू की लापरवाही मानें या फिर बजट का आभाव ? जो बिना कनेक्शन काटे विद्युत बिल बकाया भुगतान पर नजरें इनायत नहीं करना चाहते।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...