ब्रेकिंग:

मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान प्रयाग जंक्शन पर भीड़ प्रबंधन हेतु उत्तर रेलवे द्वारा व्यापक एवं सुदृढ़ व्यवस्थाएं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : माघ मेला–2026 में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर प्रयाग जं. एवं फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संभावित भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं यात्री सुविधा से संबंधित व्यापक एवं प्रभावी व्यवस्थाएं की गई हैं।

भीड़ नियंत्रण एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित करने हेतु स्टेशनों पर अतिरिक्त वाणिज्य एवं आर.पी.एफ. स्टाफ की तैनाती की गई है। सम्पूर्ण स्टेशन परिसर की सतत निगरानी इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर (ICC) के माध्यम से की जा रही है, जिससे हर गतिविधि पर वास्तविक समय में निगरानी रखते हुए त्वरित निर्णय लिया जा सके। RPF एवं टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा स्टेशन परिसर में भीड़ नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है साथ ही ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय यात्रियों की सुरक्षा, यात्रियों के सामान की निगरानी तथा संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।

यात्रियों के सुव्यवस्थित आवागमन, प्लेटफार्मों पर संतुलित भीड़ एवं सुगम मार्गदर्शन हेतु स्काउट एंड गाइड तथा सिविल डिफेन्स की टीमों को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है। ये टीमें वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं दिव्यांग यात्रियों को विशेष सहयोग प्रदान कर रही हैं।

किसी भी आकस्मिक स्थिति से त्वरित निपटान हेतु क्विक रेस्पोंसे टीम (QRT) को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल, जिला प्रशासन एवं मंडलीय अधिकारियों के बीच निरंतर समन्वय स्थापित किया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ, सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि —“मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान प्रयाग जं. एवं फाफामऊ स्टेशनों पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षित, सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यात्रियों की सुविधा, मार्गदर्शन एवं भीड़ प्रबंधन हेतु सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है तथा प्रत्येक स्तर पर निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।”

Check Also

मणिकर्णिका घाट के पुनर्निर्माण को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर नगर विकास मंत्री शर्मा ने दिया कड़ा जवाब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com