ब्रेकिंग:

मेजर जनरल बी कॉर्नेलियस, वीएसएम (रिटायर्ड) / ईएमई कोर के 47वें कर्नल कमांडेंट का निधन, दफनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेजर जनरल बी कॉर्नेलियस, वीएसएम (रिटायर्ड) / ईएमई कोर के 47वें कर्नल कमांडेंट का 14 जनवरी 2026 को कमांड हॉस्पिटल, कोलकाता में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। लखनऊ के रहने वाले इस सैन्य अधिकारी के परिवार में उनके बेटे कर्नल रॉबिन कॉर्नेलियस और बेटी श्रीमती डेबोरा सिंह हैं।

मेजर जनरल बी कॉर्नेलियस जून 1963 में ईएमई कोर में कमीशन हुए थे और उनका 35 साल से ज़्यादा का शानदार करियर रहा। वह एक समर्पित अधिकारी थे और उन्होंने सैन्य संगठन की सेवा उच्च स्तर की ईमानदारी, व्यावसायिकता और अटूट कर्तव्यनिष्ठा के साथ की।

मेजर जनरल बी कॉर्नेलियस (रिटायर्ड) को 16 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे निशातगंज क्रिश्चियन कब्रिस्तान में पूरे सैन्य सम्मान के साथ दफनाया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में सेवारत सेना के जवान और पूर्व सैनिक शामिल हुए और आर्मी कमांडर, मध्य कमान और ईएमई के डायरेक्टर जनरल और ईएमई कोर के कर्नल कमांडेंट की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई।

Loading...

Check Also

भोपाल में 18 जनवरी को होगी ओबीसी-एससी-एसटी संयुक्त मोर्चा की ऐतिहासिक आमसभा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भोपाल : भोपाल में 18 जनवरी 2026 को ओबीसी-एससी-एसटी संयुक्त मोर्चा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com