ब्रेकिंग:

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जोन-1 के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई को लेकर किया औचक निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जोन-1 के विभिन्न वार्डों में औचक निरीक्षण कर स्वच्छता व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उनके साथ महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल भी उपस्थित थीं । उन्होंने जोन-01 के 05 वार्डों का निरीक्षण किया। इनमें विक्रमादित्य महात्मा गांधी वार्ड, बाबू बनारसी दास वार्ड, लालकुआं वार्ड, नज़रबाग वार्ड, जेसी बोस वार्ड सम्मिलित है।

सुरेश कुमार खन्ना निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम जोन-1 अंतर्गत विक्रमादित्य महात्मा गांधी वार्ड स्थित योजना भवन, डायमंड डेयरी एवं उदयगंज क्षेत्र में पहंुचे। यहां नालियों की खराब सफाई और सड़कों पर फैली गंदगी को लेकर उन्होंने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने जोनल अधिकारी से लेकर संबंधित सभी कर्मचारियों का सर्विस अवरूद्ध किए बिना दो दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश दिया।

सुरेश कुमार खन्ना को जोन-1 के बाबू बनारसी दास वार्ड में निरीक्षण के दौरान हैदर कैनाल की रिटेनिंग वॉल की जर्जर स्थिति के बारे में स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया। उन्होंने लालकुआं वार्ड के निरीक्षण के दौरान नालियों से होकर गुजर रही पेयजल पाइपलाइन पर विशेष चिंता जताई।

प्रभारी मंत्री ने नज़रबाग वार्ड के सुंदरबाग क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वच्छता में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी। जेसी बोस वार्ड में निरीक्षण के दौरान नालियों की समुचित सफाई, सार्वजनिक यूरिनल निर्माण तथा सीवर की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कहा कि नगरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना नगर निगम की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

निरीक्षण अभियान के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज श्रीवास्तव, अरुण कुमार गुप्त, चीफ इंजीनियर (सिविल) महेश वर्मा, चीफ इंजीनियर (आरआर) मनोज प्रभात, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, जोन-1 के जोनल अधिकारी ओपी सिंह, अधिशासी अभियंता अतुल मिश्रा तथा सेनेटरी ऑफिसर कुलदीपक सिंह एवं स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा सहित नगर निगम एवं जलकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे विशिष्ट रेल सेवा महाप्रबंधक पुरस्कार : लखनऊ मंडल को 08 दक्षता शील्ड जीतने का गौरव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / नई दिल्ली : गुरुवार 15 जनवरी 2026 को नेशनल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com