
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा शुक्रवार को लेबर अड्डा रकाबगंज एवं लेबर अड्डा इंदिरा नगर, लखनऊ में बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूकता अभियान एवं पंजीयन/नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य श्रमिकों को बोर्ड की योजनाओं की जानकारी देना तथा पात्र श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिलाना रहा।
शिविर में कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना तथा अटल आवासीय विद्यालय योजना के संबंध में श्रमिकों को विस्तार से जानकारी दी गई। विज्ञान फाउंडेशन एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित इस शिविर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम कुमार एवं राकेश कुमार पाल की उपस्थिति में बोर्ड की योजनाओं के पम्पलेट वितरित किए गए तथा मौके पर पाए गए पात्र श्रमिकों का पंजीकरण भी कराया गया।
शिविर के दौरान विशेष रूप से अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 हेतु कक्षा-06 एवं कक्षा-09 में प्रवेश के लिए बोर्ड के अंतर्गत न्यूनतम तीन वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके श्रमिकों को अधिकाधिक आवेदन भरने के लिए प्रेरित किया गया।
अपर श्रमायुक्त, लखनऊ क्षेत्र कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड द्वारा संचालित किसी भी सशर्त योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निर्माण श्रमिक का बोर्ड में पंजीकृत होना तथा पंजीयन का नियमानुसार नवीनीकरण होना अनिवार्य है। श्रमिक अपना पंजीकरण एवं नवीनीकरण C.S.C. ई-डिस्ट्रिक्ट सेंटर, C.S.C. e-gov सेंटर अथवा बोर्ड की वेबसाइट upbocw.in के माध्यम से करा सकते हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat