ब्रेकिंग:

कुंभ मेले में विदेशी यात्रियों की संख्या में 40 % तक बढ़ी, 70 देशों से संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं लोग

प्रयागराज: प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में इस साल विदेशी यात्रियों की संख्या में 40 प्रतिशत तक की वृद्धि होने का उम्मीद है. वहीं, घरेलू पर्यटकों खासकर युवाओं में भी कुंभ को लेकर खासा आकर्षण देखने को मिल रहा है और इनकी संख्या में भी अच्छी-खासी वृद्धि का अनुमान है, उद्योग से जुड़े जानकारों ने यह बात कही. कुंभ मेला 15 जनवरी से शुरू हुआ और 4 मार्च तक चलेगा. द अल्टीमेटम ट्रेवलिंग कैम्प (टीयूटीसी) के सह-संस्थापक धुन कोरदो ने बताया कि मुख्य रूप से ब्रिटेन, अमेरिका और शेष यूरोप तथा सिंगापुर समेत सुदूर पूर्व से भी लोग कुंभ मेले में आते हैं. कोरदो ने कहा कि कुंभ में विभिन्न यात्रा कंपनियों द्वारा घरेलू और विदेशी पर्यटकों को तरह-तरह की पेशकश की जाती है. कोरदो ने कहा, “शिविरों के लिए अच्छी-खासी मांग है और 80 से 85 प्रतिशत तक ये भरे हुए हैं.

इसमें भारतीय और विदेशी पर्यटकों का अनुपात 50:50 का है. एक्सपीडिया इंडिया के विपणन प्रमुख मनमीत अहलूवालिया ने कहा कि कुंभ मेला एक बड़ा पर्व है और भारत के साथ विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करता है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने में, देशभर में बुकिंग में 35-40 प्रतिशत की वृद्धि हुई. दिल्ली, उत्तराखंड, मेघालय, त्रिपुरा, गुजरात जैसे राज्यों से लोगों ने कुंभ के बारे में खोजा (सर्च) है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, खोज और बुकिंग में 17-20 प्रतिशत की वृदधि हुई है. बिग ब्रेक्स डॉट कॉम के प्रबंध निदेशक कपिल गोस्वामी ने कहा कि प्रयागराज की यात्रा करने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में 35 से 40 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. अफगानिस्तान, अमेरिका, कनाडा, भूटान, बांग्लादेश, अर्जेंटीना, वेनेजुएला, क्यूबा, श्रीलंका, बेल्जियम, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका सहित 70 देशों से लोग यात्रा करने आ रहे हैं.

Loading...

Check Also

महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर में 5 मई को अष्टधातु की मूर्ति की स्थापना होगी : जयवीर सिंह

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / चित्रकूट : चित्रकूट जनपद स्थित राजापुर में महाकवि तुलसीदास की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com