
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : मकर संक्रांति पर्व पर यात्रियों की संभावित भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन, अयोध्या एवं वाराणसी स्टेशनों पर समग्र यात्री सुविधा, सुरक्षा एवं परिचालन प्रबंधन से संबंधित व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं।
यात्रियों के सुचारू, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आवागमन हेतु स्टेशन परिसरों में प्रभावी भीड़ नियंत्रण व्यवस्था, प्लेटफॉर्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया की निरंतर निगरानी, स्पष्ट एवं समयबद्ध उद्घोषणा प्रणाली, सूचना प्रदर्शन बोर्डों की उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल सुविधा, शौचालयों की नियमित सफाई, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, समुचित प्रकाश एवं विद्युत व्यवस्था तथा प्रवेश एवं निकास मार्गों का निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया गया।
मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर UTS, ATVM, M-UTS एवं पूछताछ से संबंधित कुल 60 अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई। यात्रियों को त्वरित सहायता एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सहायता डेस्क, पूछताछ काउंटर, व्हीलचेयर सुविधा, प्राथमिक चिकित्सा सहायता, आपातकालीन प्रतिक्रिया व्यवस्था तथा वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों एवं महिला यात्रियों के लिए विशेष सहयोग व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
उक्त स्टेशनों पर यात्रियों को निरंतर सहयोग प्रदान करने हेतु वाणिज्य विभाग के कुल 278 कर्मचारियों की तैनाती की गई। इसके अतिरिक्त सिविल डिफेंस, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एवं टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्रवेश-निकास मार्गों पर मार्गदर्शन, सहायता तथा भीड़ प्रबंधन में सहयोग प्रदान किया गया। वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों एवं महिलाओं को प्राथमिकता के साथ सहायता उपलब्ध कराई गई।
परिचालन, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, विद्युत, रेलवे सुरक्षा बल, चिकित्सा, स्वच्छता, सिविल डिफेंस एवं टिकट चेकिंग विभागों के समन्वित प्रयासों से ट्रेन परिचालन सुचारू रखा गया तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक संसाधनों एवं कार्मिकों को सतत तत्पर अवस्था में रखा गया।उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा मकर संक्रांति पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए समन्वित एवं सुनियोजित व्यवस्थाएं की गईं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat