ब्रेकिंग:

टीम मित्राय फाउंडेशन : सवाई मानसिंह अस्पताल में स्वच्छता योद्धाओं को गर्म लोई और मिठाई का वितरण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / जयपुर : सर्दी के मौसम में मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए टीम मित्राय फाउंडेशन के संदीप शर्मा एवं नुपुर शर्मा के सहयोग से SMS अस्पताल, जयपुर में अल्पवेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारियों को गुरुवार को गर्म लोई का वितरण किया गया। इस मौके पर सफाईकर्मी, बागवानी कर्मी, गार्ड, ड्राइवर सहित महिला-पुरुष कर्मचारियों को सर्दी से राहत देने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता SMS अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर मृणाल जोशी जी ने की, उपाधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह , डॉक्टर प्रदीप शर्मा , डॉक्टर अरविंद पालावत जी डॉक्टर राजेश शर्मा जी, डॉक्टर सतीश जी वर्मा SMS – FA नरेंद्र, नर्सिंग अधीक्षक बलदेव जी भी उपस्थित रहे।

डॉक्टर मृणाल जोशी जी ने कहा कि स्वच्छता योद्धाओं जो कि इस ठंड में भी ओर हर विपरीत समय में भी अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन कर रहे ह उनको समर्पित मित्राय फाउंडेशन के सदस्यों के सहयोग से किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिद्धि शेयर के संस्थापक संदीप शर्मा रहे रहे। उन्होंने कहा स्वच्छता सैनिकों के उत्कृष्ट कार्यों के लिए कहा कि स्वच्छता न सिर्फ एक आदर्श है, बल्कि स्वस्थ जीवन, सशक्त समाज ओर समृद्ध राष्ट्र की नींव भी है।

इस अवसर पर मित्राय फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. विनीत शर्मा एवं योग गुरु रश्मि शर्मा ने बताया कि संस्था विगत 14 वर्षों से पूरे राजस्थान में पर्यावरण ,शिक्षा, चिकित्सा, पशु पक्षियों हेतु विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रही है। वर्तमान ठंड के मौसम के अंतर्गत विद्यालयों में विद्यार्थियों को हुडी तथा कर्मचारियों को लोई और जैकेट का वितरण किया जा रहा है। राजस्थान में अब तक 65 हजार से अधिक गर्म वस्त्र जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा चुके हैं। कार्यक्रम के अंत में मित्राय साथी नुपुर शर्मा अंजू शर्मा ने सभी अतिथियों एवं स्वच्छता सैनिकों का आभार व्यक्त किया।

Loading...

Check Also

डिजिटल शिक्षा से आत्मनिर्भर बनेंगी छात्राएं : असीम अरुण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : छात्राओं के समावेशी विकास, डिजिटल साक्षरता और तकनीकी सशक्तिकरण …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com