वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि व्यापार युद्ध समाप्त करने के लिए एक मार्च की निर्धारित समयसीमा पूरी होने तक उनके और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच बातचीत की कोई संभावना नहीं है। व्हाइट हाउस में संवाददाताओं ने ट्रंप से प्रश्न किया कि क्या अगले महीने कोई बैठक तय की गई है इस पर उन्होंने मकहा ‘‘अभी तक तो नहीं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक एक मार्च के पहले हो सकती है, उन्होंने कहा कि ‘नहीं’। ट्रंप ने कहा है कि व्यापार विवाद पर कोई समाधान उनके और शी के बीच निकट भविष्य में होने वाली बैठक पर निर्भर करेगा।
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ट्रंप उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ फरवरी में शिखर वार्ता के लिए वियतनाम जाने के बाद चीनी नेता से मुलाकात कर सकते हैं। व्हाइट हाउस में संवाददाताओं ने ट्रंप से प्रश्न किया कि क्या अगले महीने कोई बैठक तय की गई है इस पर उन्होंने मकहा ‘‘अभी तक तो नहीं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक एक मार्च के पहले हो सकती है, उन्होंने कहा कि ‘नहीं’। ट्रंप ने कहा है कि व्यापार विवाद पर कोई समाधान उनके और शी के बीच निकट भविष्य में होने वाली बैठक पर निर्भर करेगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ट्रंप उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ फरवरी में शिखर वार्ता के लिए वियतनाम जाने के बाद चीनी नेता से मुलाकात कर सकते हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat