
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : टीम मित्राय फाउंडेशन कार्यकम की अध्यक्षता रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने की, उन्होंने बताया कि ठंड में मित्राय का ये सेवा कार्य मानव सेवा को समर्पित बहुत ही पुण्य का कार्य है।
कार्यकम में मुख्य अतिथि रिटायर्ड IAS के के सिंघल रहे, उन्होंने सभी लोगों से ऐसे नेक कार्यों में जुड़ने का आह्वान किया ओर मित्राय संस्था के सामाजिक सेवा के सरोकारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दूसरे जो कमजोर है उनकी पीड़ा को समझ कर अपने हृदय से उनकी यथा संभव मदद करना ईश्वर की सेवा ही है।

नॉर्थन वेस्टर्न रेलवे हेडक्वार्टर में मंगलवार टीम मित्राय फाउंडेशन के सहयोग से इस भीषण ठंड में अपने संविदा ओर अल्प वेतन वाले कर्मचारी महिला पुरुषों को जो कि सफाई , बागवानी,गार्ड ,ड्राइवर आदि का कार्य करते ह को गर्म लोई भेट की गई।

अंत में मित्राय संस्था के फाउंडर डॉक्टर विनीत शर्मा ओर योग गुरु रश्मि शर्मा ने बताया कि संस्था विगत 14 वर्षों ये कार्य सम्पूर्ण राजस्थान में कर रही ह जिसमें स्कूल में हुडी ओर कर्मचारी यो को लोई जैकेट वितरण किए जाते है अभी तक 65000 हजार से अधिक गर्म वस्त्र वितरण किए जा चुके है, मित्राय साथी दीपिका ने सभी मेहमानों ओर लाभार्थियों को धन्यवाद दिया और उनकी इस कार्यकम में उपस्थिति हेतु आभार प्रकट किया ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat