ब्रेकिंग:

श्याम स्टील ने हरमनप्रीत कौर को बनाया ब्रांड एंबेसडर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत की प्रमुख प्राइमरी TMT बार निर्माता कंपनियों में से एक, श्याम स्टील ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है। यह एसोसिएशन जो खेल जगत की भारत की सबसे सम्मानित महिला लीडर्स में से एक के साथ जुड़कर श्याम स्टील के प्रोग्रेसिव आउटलुक को और मजबूत करता है।

श्याम स्टील के डायरेक्टर ललित बेरीवाला ने कहा, “यह पार्टनरशिप डिसिप्लिन, डिटरमिनेशन और रिलायबिलिटी जैसे साझा मूल्यों को दर्शाती है—जो श्याम स्टील और हरमनप्रीत कौर दोनों को परिभाषित करते हैं। एक ब्रांड के तौर पर हम हमेशा परपज़ के साथ स्ट्रेंथ में विश्वास करते आए हैं, और हरमनप्रीत की ऑन और ऑफ द फील्ड लीडरशिप इस फिलॉसफी को पूरी तरह दर्शाती है।”

कंस्ट्रक्शन से जुड़े फैसलों में महिलाओं के बढ़ते प्रभाव पर बात करते हुए, श्याम स्टील की डायरेक्टर श्रीमती मेघा बेरीवाला गुप्ता ने कहा, “आज महिलाएं केवल पार्टिसिपेंट नहीं, बल्कि होम-बिल्डिंग और अपने परिवार के फ्यूचर को सिक्योर करने में की डिसीजन-मेकर्स बन चुकी हैं। हरमनप्रीत कौर के साथ हमारी यह एसोसिएशन, खासकर अपना घर प्लेटफॉर्म से उनका जुड़ाव, इस बदलाव को सेलिब्रेट करता है। ”
यह स्ट्रैटेजिक एसोसिएशन केपीआरडी एडवरटाइजिंग के डायरेक्टर यश दागा के सपोर्ट से संभव हो पाई है। उनके इंटीग्रेटेड ब्रांड पार्टनरशिप अप्रोच ने क्रेडिबिलिटी, लीडरशिप और लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन के साझा लक्ष्यों के साथ दो स्ट्रॉन्ग, परपज़-ड्रिवन एंटिटीज़ को एक साथ लाने में अहम भूमिका निभाई।

श्याम स्टील की मजबूत मौजूदगी बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, नॉर्थ इंडिया, नॉर्थ ईस्ट और साउथ इंडिया में है, साथ ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसके ऑपरेशंस का विस्तार हो रहा है। एक नेशनली एडमायर्ड महिला स्पोर्ट्स लीडर की नियुक्ति ब्रांड के रीजनल और डाइवर्स ऑडियंस के साथ कनेक्शन को और मजबूत करती है।

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा द्वारा पठानकोट – जोगिंदरनगर नैरो गेज सेक्शन का निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / पठानकोट : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com