बॉलीवुड फिल्म मोहब्बतें से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शमिता शेट्टी आज 40 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी ने बहन के लिए थाईलैंड के फुकेट में एक शानदार ट्रिप ऑर्गनाइज की। जहां इनकी फैमिली और करीबी दोस्त नजर आए। हाल ही में शिल्पा ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस मौके पर शमिता बहन शिल्पा और कुछ फ्रेड्स के साथ मस्ती करती हुईं नजर आ रही हैं। शमिता ने ट्रिप की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं जिनमें वह बहन शिल्पा और राज कुंद्रा के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं।
इसके अलावा शिल्पा ने भी अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन शमिता की एक वीडियो शेयर की हैं जिसमें वो ऑफ शोल्डर गाउन के साथ नेकलेस पहने हुए काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। वीडियो में शमिता पैराशूट उड़ाते हुए दिख रही हैं और काफी खुश लग रही हैं। शिल्पा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा मैं आपको दुनिया की सबसे अच्छी बहन मानती हूं..हैप्पी बर्थडे शमिता। वर्कफ्रंट की बात करें तो शमिता इन दिनों फिल्मों से दूर टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रही हैं। इससे पहले वो बिग बॉस का हिस्सा भी बन चुकी हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat