ब्रेकिंग:

नए कलाकारों को मौका देना हमारे लिए गर्व की बात: सूरज बड़जात्या

फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या के राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म हम चार फ्रेंड ही फैमिली है, बड़े पर्दे पर रिलीज को तैयरा है। इस फिल्म में सूरज बड़जात्या चार नए चेहरे को दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं। फिल्म हम चार फ्रेंड भी फैमिली है से प्रीत कमानी, सिमरन शर्मा, अंशुमान मल्होत्रा और तुषार पांडे डेब्यू कर रहे हैं। ये सभी कलाकार फिल्म के लीड रोल में नजर आएंगे। बता दें अपनी बड़ी और भव्य फिल्मों के लिए जानें जाने वाले सूरज बड़जात्या की यह छोटे बजट की फिल्म है। राजश्री बैनर के अपने 58वें प्रोडक्शन की फिल्म हम चार फ्रेंड ही फैमिली हैश् के साथ सूरज बड़जात्या चार नए चेहरे को लॉन्च करने जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। ट्रेलर लॉन्च होने की तारीख से खबर लिखे जाने तक फिल्म हम चार फ्रेंड ही फैमिली है,

के ट्रेलर को 45 लाख से भी ज्यादा लोगों देख चुके हैं। फिल्म की कहानी चार युवाओं की दोस्ती पर आधारित है। अगर आपने वर्ष 1964 में आई राजश्री प्रोडक्शन की ही फिल्म दोस्ती देखी है तो आप समझ जाएंगे कि यह फिल्म भी दोस्तो के बीच प्यार और दोस्ती पर ही आधारित होगी लेकिन 21वीं सदी के फ्रेंडशिप की तर्ज पर। एक कार्यक्रम के दौराम अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए सूरज बड़जात्या ने मीडियाकर्मियों से खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि, राजश्री ने वर्ष 1947 में फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में कदम रखा था तब से यह कई नए कलाकारों को मौका देता रहा है। सूरज ने आगे कहा, हमने कई कलाकार, अभिनेता, निर्देशक, गायक, और तकनीशियनों को मौका दिया है। राजश्री प्रोडक्शन को उनसभी का पहला मंच बनने पर गर्व है। हम अपनी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं और नये चेहरों को मौका देते रहेंगे। बता दें, फिल्म हम चार फ्रेंड ही फैमिली है 15 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Check Also

विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और अदिति राव हैदरी स्टारर “गांधी टॉक्स” 30 जनवरी, 2026 को होगी रिलीज़

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : ज़ी स्टूडियोज़ ने अपनी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com