ब्रेकिंग:

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा द्वारा पठानकोट – जोगिंदरनगर नैरो गेज सेक्शन का निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / पठानकोट : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने सोमवार 12 जनवरी 2026 को सबसे पहले जम्मू मंडल के पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया । इस दौरान जम्मू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। जिसमें उन्होंने सबसे पहले पठानकोट रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर कार्यालय, बुकिंग, रिटायरिंग रूम व स्टेशन पर चल रहे, पुनर्विकास कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया, साथ पुनर्विकास कार्यों में संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए।

इसके बादमहाप्रबंधक ने पठानकोट-जोगिंदरनगर नैरो गेज (762 मिमी) रेलवे लाइन के महत्वपूर्ण खंड के मुख्य रेलवे स्टेशन जिसमें नूरपुर रोड, तलारा, ज्वाली का भी विस्तृत निरीक्षण किया, जिसका उद्देश्य सुरक्षा मानकों की समीक्षा करना, यात्री सुविधाओं का मूल्यांकन करना और इस ऐतिहासिक मार्ग के आधुनिकीकरण की संभावनाओं का पता लगाना था ।
महाप्रबंधक ने नेरों गेज सेक्शन में आने वाले ट्रैक, पुलों, स्टेशनों और सिग्नलिंग प्रणालियों का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत की और लाइन के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर विस्तृत जानकारी ली।

अपने निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने नेरो गेज के रेल चक्की ब्रिज का भी निरीक्षण किया, जो वर्तमान में मरम्मत कार्य के अंतर्गत चल रहा है। इस ब्रिज के मरम्मत कार्य को जल्दी से पूर्ण करने, हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । महाप्रबंधक ने ट्रैक की मजबूती और सुरक्षा जांच पर विशेष जोर दिया, विशेष रूप से पहाड़ी इलाकों में यात्री सुविधाएं, स्टेशनों पर स्वच्छता, प्रतीक्षालय, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाओं की समीक्षा की गई।

Loading...

Check Also

महिला सशक्तिकरण की मजबूत नींव, जनपद में 250 महिलाओं को ई-रिक्शा संचालन से जोड़ने का लक्ष्य : मौर्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com