ब्रेकिंग:

मित्राय सेवा संकल्प के तहत लालगढ़ विद्यालय में 350 विद्यार्थियों को हुडी वितरण, मानव सेवा का दिया संदेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : मित्राय सेवा संकल्प के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़, बस्सी में सर्दी से बचाव के लिए अध्ययनरत 350 छात्र-छात्राओं को हुडी का वितरण किया गया। सेवा, संवेदना और मानवता के भाव से आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के चेहरों पर विशेष उत्साह और खुशी देखने को मिली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। सभी धर्मों और पंथों से ऊपर उठकर निस्वार्थ भाव से दूसरों की सहायता करना ही सच्ची इंसानियत है। उन्होंने मित्राय फाउंडेशन की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया।

आयोजन टीम मित्राय बी ह्यूमन इंडिया एवं अग्रसखी महिला मंडल फाउंडेशन के मार्गदर्शन में निधि बैराठी के सहयोग से किया गया। वितरण कार्यक्रम में सुशीला बैराठी, प्रेमलता अग्रवाल, मीना अग्रवाल, रश्मि शर्मा सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में इंडियन रेलवे मीडिया मैनेजर राहुल कुमार की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। मित्राय कैप्टन शशि किरण, योग गुरु डॉ. विनीत शर्मा एवं योग गुरु रश्मि शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों को जर्सी का भी वितरण किया गया, साथ ही विद्यालय में पोषाहार निर्माण से जुड़ी महिलाओं एवं स्वच्छता सैनिकों को भी जर्सी भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मित्राय फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. विनीत शर्मा ने की। विद्यालय के प्राचार्य संतोष शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर रामावतार शर्मा, ममता शर्मा, मनीषा, वीणा, मनीषा मीणा, उर्मिला मीणा, बाबूलाल, वीनू जैन, मीनाक्षी जैन सहित शिक्षकगण एवं अन्य अतिथियों ने आयोजकों का आभार जताया। टीम मित्राय ने भविष्य में भी सहयोग का भरोसा दिलाया।

उल्लेखनीय है कि मित्राय फाउंडेशन की ओर से अब तक प्रदेशभर में करीब 65 हजार से अधिक गर्म वस्त्र वितरित किए जा चुके हैं। सेवा अभियान टीम मित्राय का 14वां वर्ष है।

Loading...

Check Also

महिला सशक्तिकरण की मजबूत नींव, जनपद में 250 महिलाओं को ई-रिक्शा संचालन से जोड़ने का लक्ष्य : मौर्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com