
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर आयोजित ’’अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग 2026’’ (आईडीएल) टूर्नामेंट में रविवार का पहला मैच सिक्योरिटी हंटर्स व इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स के मध्य खेला गया ।
इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए। उनकी पारी की कमान कप्तान मनीष झा ने संभाली, जिन्होंने 32 गेंदों में 55 रन (6 चौके, 2 छक्के) की आक्रामक पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में शशि (20) और रोहित (12*) ने भी योगदान दिया। सिक्योरिटी हंटर की ओर से रामाशीष यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि जय सिंह को 2 विकेट मिले।
जवाब में सिक्योरिटी हंटर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाकर जीत हासिल की। इस जीत के नायक रहे अमित बिश्नोई, जिन्होंने मात्र 29 गेंदों में 55 रन (8 चौके, 2 छक्के) की विस्फोटक पारी खेली। विश्वा यादव ने नाबाद 46 रन (42 गेंद, 5 चौके) बनाकर टीम को सुरक्षित जीत दिलाई। अखिलेश (विकेटकीपर) ने भी 43 रन का उपयोगी योगदान दिया।

रविवार का दूसरा लीग मैच सिग्नल टावर व इलेक्ट्रिकल थंडर बोल्ट्स के मध्य खेला गया। इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 132 रनों का स्कोर बनाया। टीम के कप्तान उपवन सिन्हा ने 30 गेंदों पर 39 रन (3 चौके, 2 छक्के) की उपयोगी पारी खेली, जबकि अमोल ने 25 गेंदों पर 25 रन और शाकिफ अहमद ने नाबाद 25 रन बनाए। सिग्नल टावर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें अमरनाथ वर्मा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए। एस.डी. पाठक और राकेश ने 2-2 विकेट हासिल किए।
जवाब में सिग्नल टावर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 136 रन बना लिए और मैच जीत लिया। आकाश ने नाबाद 46 रन (44 गेंदें, 3 चौके) की शानदार पारी खेली, जबकि अंकुर श्रीवास्तव ने 41 रन (4 चौके, 2 छक्के) की तेज पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। राकेश भी नाबाद 6 रन बनाकर क्रीज पर थे।
इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स के गेंदबाजों में नीरज कुमार मौर्य ने 2 विकेट और उपवन सिन्हा ने भी 2 विकेट लिया। सिगनल टावर ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat