ब्रेकिंग:

पश्चिम मध्य रेल को दिसम्बर माह में टिकट चैकिंग से रूपये 13 करोड़ 61 लाख का राजस्व प्राप्त

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक के मार्गदर्शन एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर तीनों मण्डलों में यात्री गाड़ियों एवं स्टेशनों पर समय-समय पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों में पश्चिम मध्य रेल ने चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह में कुल 01 लाख 87 हजार मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 13 करोड़ 61 लाख रूपए का राजस्व अर्जित किया है। जो इसी माह में पिछले वर्ष वसूले गये जुर्माने (कुल 10 करोड़ 36 लाख रूपए) की तुलना में 31.37 प्रतिशत अधिक है। साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य (12 करोड़ 40 लाख रुपए) से लगभग 10 प्रतिशत अधिक है।

दिसम्बर माह में मुख्यालय एवं मंडलों पर परफॉरमेंस इस प्रकार है:-

मुख्यालय सीसीएम स्क्वाड द्वारा मुख्यालय के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 04 हजार प्रकरण से रेलवे ने 26 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।

जबलपुर मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 86 हजार प्रकरण से रेलवे ने 06 करोड़ 79 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।

भोपाल मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 59 हजार प्रकरण से रेलवे ने 03 करोड़ 77 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।।

कोटा मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 38 हजार प्रकरण से रेलवे ने 02 करोड़ 79 लाख रूपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।

Loading...

Check Also

हिंदी शिक्षण में तकनीक और परंपरा का समन्वय आवश्यक : प्रो ललित सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में विश्व हिंदी सचिवालय, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com