ब्रेकिंग:

नववर्ष शुभारंभ पर इलेक्ट्रिक लोको शेड गोरखपुर में मेगा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में गुरुवार गोरखपुर स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड परिसर में कुल 180 पर्यावरण-अनुकूल एवं देशी प्रजातियों के पौधे रोपित किए गये। रोपित पौधों में अशोक के 40, महोगनी के 55, कनेर के 40, नीम के 40 तथा जामुन के 05 पौधे शामिल हैं। ये सभी प्रजातियाँ स्थानीय जलवायु के अनुरूप हैं तथा जैव-विविधता संवर्धन एवं वायु शुद्धिकरण में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

रेलवे अधिकारियों ने कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण न केवल ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाता है, अपितु कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भी सहायक होता है। इस प्रकार का सामूहिक प्रयास रेलवे परिवार की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यह अभियान भारतीय रेल के ‘हरित रेलवे’ विजन के अनुरूप है तथा भविष्य में भी मण्डल में ऐसे आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया गया है।

Loading...

Check Also

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में नववर्ष पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में गुरुवार 1 जनवरी को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com