
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नववर्ष 2026 के शुभारंभ अवसर पर गुरुवार राजाजीपुरम स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा संचालित विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के साथ पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता तथा संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती मानसी सिंह, सचिव श्रीमती स्मृति सचान तथा सदस्य श्रीमती रंजीता सिंह सहित अन्य कई सदस्याओं ने नववर्ष के प्रथम दिन पर सामाजिक सेवा की भावना से एक विशाल भोज कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में एनजीओ द्वारा संचालित विद्यालय से पढ़ रहे बच्चों को स्वादिष्ट भोजन परोसा गया।

इस अवसर पर श्रीमती श्रुति गुप्ता ने सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिला कल्याण संगठन सदैव समाज के कमजोर वर्गों की सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat