लखनऊ। यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान-कुम्भ कैबिनट में शामिल न होने पर कहा कि पिछड़ी जाति के आरक्षण में बटवारे का सरकार द्वारा वादे के बावजूद कैबिनेट में न आने पर इलाहाबाद नहाने नही जाएंगे। सरकार को 24 फरवरी तक अल्टीमेटम दिया है। नही तो 80 सीट पर प्रत्यशी घोषणा करेंगे। लिस्ट बना रहे है प्रत्याशी की। नितिन गडकरी के बयान कि सपने दिखाने वाले वादे पूरे न होने पर जनता पिटती है पर कहा कि गडकरी ने चुनाव जीतने के बाद फेसबुक पर लिखा था कि हमने झूठे वाले किये थे, पता नही था कि सरकार बन जाएगी।
सरकार बन गई तो फस गए। प्रियंका गांधी को नसीहत दी कि जहाँ से पीएम मोदी चुनाव लड़े वहां से प्रियंका न लड़े चुनाव। ये कांग्रेस का गलत डिसीजन। 17 फरवरी को बम्बई जा रहा हूँ। संजय राउत का फोन आया था। श्रीष्टाचार में मिल रहे है। चंदौली से अकेले लड़ेंगे, प्रत्याशी भी तय हो गया है। मौजूदा समय में चंदौली से यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय हैं सांसद। 2019 चुनाव में हमे एक भी सीट न दे। बीजेपी 27 प्रतिशत आरक्षण में बटवारा हो और बिहार और गुजरात की तरह शराब यूपी में बंद हो। नितिन गडकरी के बयान कि सपने दिखाने वाले वादे पूरे न होने पर जनता पिटती है पर कहा कि गडकरी ने चुनाव जीतने के बाद फेसबुक पर लिखा था कि हमने झूठे वाले किये थे, पता नही था कि सरकार बन जाएगी। सरकार बन गई तो फस गए। प्रियंका गांधी को नसीहत दी कि जहाँ से पीएम मोदी चुनाव लड़े वहां से प्रियंका न लड़े चुनाव।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat