ब्रेकिंग:

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में नववर्ष पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में गुरुवार 1 जनवरी को नववर्ष के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। इसके अतिरिक्त मुख्य तौर पर कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेंद्र कुमार, प्रॉक्टर प्रो. राम चंद्रा एवं गृह विज्ञान विद्यापीठ की संकायाध्यक्ष प्रो. यूवी किरण मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई।
  
इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें समाज की समस्याओं को समझने और एक अच्छे नागरिक होने के नाते उनके समाधान का सतत प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम स्वयं को सक्षम बनाते हैं, तो हम समाज के लिए सार्थक सिद्ध हो सकते हैं। साथ ही विश्वविद्यालयों का यह दायित्व है कि यहाँ होने वाला शोध, शिक्षण एवं अन्य गतिविधियाँ समाज के लिए उपयोगी हों। अतः हम सभी को अपने ज्ञान, प्रतिभा और क्षमताओं को निरंतर बढ़ाते हुए कार्य करना चाहिए, ताकि विकसित भारत–2047 के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान दे सकें और वर्ष 2026 में भारत को एक नए प्रगति पथ पर अग्रसर किया जा सके।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सफाई सेवकों एवं मालियों को शॉल एवं मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा विश्वविद्यालय परिसर की स्वच्छता, सौंदर्य एवं सुव्यवस्था बनाए रखने में किए जा रहे निस्वार्थ एवं सराहनीय योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु प्रदान किया गया, जिससे उनके मनोबल में वृद्धि हुई और कार्य के प्रति उनमें नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार हुआ।

समस्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, अन्य शिक्षकगण, अधिकारीगण, गैर शिक्षण कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे !

Loading...

Check Also

राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का मुख्य आयोजन : मुख्यमंत्री

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम को उत्तर प्रदेश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com