ब्रेकिंग:

पीसीसीएम नरसिंह हुए सेवानिवृत्त, अधिकारी – कर्मचारी हुए भावुक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारतीय रेलवे में विभिन्न पदों पर अपनी 33 साल की शानदार सेवा के बाद उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक नरसिंह बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए ! उनके सम्मान में रेलवे के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने पिछले दो दिनों के दौरान एक फेयरवेल आयोजित किए है। सोमवार को ऑल इंडिया एससी/एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन ने उनका सम्मान किया तो मंगलवार को उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने जनरल सेक्रेटरी बी. सी. शर्मा के नेतृत्व में फेयरवेल आयोजित किया।बुधवार को आधिकारिक तौर पर उन्हें उत्तर रेलवे मुख्यालय में विदाई दी गई।

गौरतलब है कि मूलतः हरियाणा के हिसार जिले के निवासी नरसिंह रेलवे में आने से पूर्व हरियाणा में शिक्षा विभाग में प्रोफेसर थे। उत्तर रेलवे पीसीसीएम से पूर्व नरसिंह उत्तर पश्चिम रेलवे के पीसीसीएम थे।

गत वर्षों में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के दौरे पर नरसिंह उनके साथ श्री गंगानगर भी आए थे। अपनी मिलनसार प्रवृति के कारण वे हर किसी को अपना कायल बनाने में कामयाब रहे है।

जेडआरयूसीसी पूर्व सदस्य भीम शर्मा के अनुसार ऐसे अधिकारी बहुत कम देखने को मिलते है जो अपने बड़े अधिकारियों का तो सम्मान करते ही है, बल्कि अधीनस्थ कर्मचारी की समस्या को सुनकर उस पर पूरी गंभीरता के साथ काम करते है। रेलवे में उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।

Loading...

Check Also

निमेसुलाइड 100 mg से अधिक मात्रा में मुंह से ली जाने वाली कोई दवा न बनेगी, न बिकेगी न बंटेगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : साल के बीतते बीतते आखिर भारत सरकार ने निमेसुलाइड …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com