
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लखनऊ एवं बरेली मण्डल में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं/कार्यक्रमों की मण्डल-स्तरीय समीक्षा बैठक बुधवार 31 दिसम्बर को पूर्वाह्न 10:30 बजे, राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 के लखनऊ स्थित सभागार में अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग अमित कुमार घोष, आई.ए.एस. की अध्यक्षता में आयोजित की गई। राज्य/जनपद स्तर के अन्य अधिकारी/कर्मचारी द्वारा वर्चुअल माध्यम से भी बैठक में प्रतिभाग किया गया।
अपर मुख्य सचिव ने बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी स्थिति, स्वास्थ्य कार्यक्रमों का वास्तविक प्रभाव तथा प्रशासनिक एवं तकनीकी चुनौतियों की पहचान कर परिणाम-उन्मुख सुधारात्मक कदम उठाये जाने एवं आम जन तक स्वास्थ्य योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने पर बल दिया।
अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि आम जन तक निःशुल्क डायलिसिस सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु पूरे प्रदेश मे डायलिसिस इकाइयों को बढ़ाया जाए। जिला स्तरीय चिकित्सालयों में कैंसर इकाईयां खोले जाने की कार्ययोजना पर शीघ्र कार्य किया जाए।
मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश डा0 पिंकी जोवल, आई.ए.एस. ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इन मेलों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा का सशक्त माध्यम बनाया जाए।
समीक्षा बैठक से पूर्व 26 से 28 दिसम्बर 2025 के मध्य लखनऊ एवं बरेली मण्डल की विभिन्न स्तरीय कुल 2947 स्वास्थ्य इकाइयों का स्थलीय पर्यवेक्षण किया गया।
समीक्षा बैठक में विजय विश्वास पंत, आई.ए.एस., मण्डलायुक्त, लखनऊ मण्डल, डाॅ0 रतन पाल सिंह सुमन महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश, डा0 पवन कुमार अरूण, महानिदेशक, परिवार कल्याण, डा0 एच0डी0 अग्रवाल, महानिदेशक, प्रशिक्षण सहित लखनऊ एवं बरेली मण्डल के मण्डलीय अपर निदेशक, संबंधित जनपदों के समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षिका, जिला पुरूष/महिला/संयुक्त चिकित्सालय एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 अंतर्गत विभिन्न अनुभाग के महाप्रबंधक उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat