
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी का दूरदर्शी नेतृत्व आत्मनिर्भर व विकसित भारत के निर्माण में मार्गदर्शक है। अटल जन्म-शताब्दी वर्ष में ‘एक व्यक्तित्व – एक विचारधारा’ कार्यक्रम, राष्ट्र निर्माण के विजन को दर्शाता है। कहा कि अटल जी ने विकास के विजन के साथ देश को बढ़ाया। केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को जिला पंचायत सभागार, प्रयागराज में ‘भारतरत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म-शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर आयोजित ‘अटल एक व्यक्तित्व–एक विचारधारा’ कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
मौर्य ने कहा कि ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में देश को विकास के नए विजन के साथ बढ़ाने का कार्य किया। कहा कि यह अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी महोत्सव का वर्ष है। अटल जी कहते थे कि ‘अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा’, यह केवल आशा नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य को लेकर उनके अडिग विश्वास, दूरदृष्टि व दृढ़ संकल्प का उद्घोष था।
मौर्य ने कहा कि अटल जी की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने और विचार परिवार को निरंतरता देने के लिए डबल इंजन सरकार ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण किया है। वहां भारत की तीन महान विभूतियां की प्रतिमाएं व डिजिटल म्यूजियम भी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा राष्ट्र के प्रति एकता व अखंडता का संदेश देगी। पं. दीनदयाल उपाध्याय का अंत्योदय का संकल्प व अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा समरसता क साथ ही ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के अभियान को आगे बढ़ाने का मार्ग दिखाएगी।
इस अवसर पर संजय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी. के. सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नरेंद्र सिंह गौर, श्रीमती निर्मला पासवान, विधायकगण गुरु प्रसाद मौर्य, हर्षवर्धन वाजपेयी एवं अन्य जनप्रतिनिधि, प्रतिष्ठितजनो की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat