ब्रेकिंग:

आईएएस प्रशिक्षु अधिकारियों समक्ष इन्वेस्ट यूपी में प्रस्तुत की गई उत्तर प्रदेश की निवेश प्रोत्साहन रूपरेखा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : इन्वेस्ट यूपी ने विंटर स्टडी टूर कार्यक्रम के अंतर्गत आईएएस प्रोफेशनल कोर्स फेज-I (2025 बैच) के प्रशिक्षु अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की निवेश प्रोत्साहन संरचना तथा सुशासन आधारित आर्थिक परिवर्तन को प्रदर्शित किया गया। यह सत्र अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कहा, “किसी भी निवेश प्रोत्साहन एजेंसी की मूल जिम्मेदारी सरकार की मंशा को निवेशकों के विश्वास में परिवर्तित करना होती है। अपने अनुभव के आधार पर मैंने देखा है कि पहले निवेश प्रक्रिया कितनी विस्तृत और अधिक समय लेने वाली थी।

उन्होंने आगे कहा, “यदि कोई समस्या आती है, तो उसका समाधान करना और निवेशकों का विश्वास बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों से आग्रह किया कि भविष्य में जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी के रूप में वे सक्रिय सुविधा प्रदान करने, विभागों के बीच प्रभावी समन्वय तथा निवेशकों को सशक्त ऑन-ग्राउंड सहयोग सुनिश्चित करें।

इस संवाद सत्र में बताया गया कि इन्वेस्ट यूपी, राज्य की एकीकृत निवेश प्रोत्साहन एवं सुविधा एजेंसी के रूप में कार्य करता है, जो नीतिगत सहयोग और वैधानिक अनुमतियों से परियोजना के क्रियान्वयन एवं संचालन तक, संपूर्ण परियोजना चक्र में निवेशकों को सहयोग प्रदान करता है। अधिकारियों ने यह भी रेखांकित किया कि उत्तर प्रदेश की निवेश रणनीति ‘विकसित भारत @2047’ की राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप है तथा राज्य ने वर्ष 2047 तक 6 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

आगामी ‘निवेश मित्र 3.0’ में कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें डाटा फ़ील्ड और दस्तावेज़ की आवश्यकताओं को कम किया जाएगा, साथ ही निर्धारित समय – सीमा और एस्केलेशन मैकेनिज़्म के माध्यम से पारदर्शिता और निवेशक सुविधा को और बढ़ाया जाएगा।

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में व्याख्यान और परिचर्चा संपन्न : हमारी भाषाएं जोड़ने का काम करती हैं : प्रो. आलोक चौबे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : मंगलवार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com