ब्रेकिंग:

लोकबंधु चिकित्सालय में जल्द शुरू होगा हृदय रोगियों का इलाज : ब्रजेश पाठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में हृदय रोगियों को शीघ्र ही समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि शासन के मानकों के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र भेजें, ताकि उसे जल्द स्वीकृति दी जा सके। यह घोषणा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मंगलवार को लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय के 15वें स्थापना दिवस एवं कायाकल्प सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल की ओपीडी में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। भर्ती मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। यहां सामान्य प्रसव के साथ-साथ ऑपरेशन से प्रसव की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं के कारण लोकबंधु चिकित्सालय क्षेत्र के लोगों के लिए भरोसेमंद केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि हर परिस्थिति में अस्पताल द्वारा उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित की जाएं।

ब्रजेश पाठक ने लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। साथ ही रजिस्ट्रेशन काउंटर एवं ईआईसीयू का भी उद्घाटन किया। ईआईसीयू को मेदांता के सहयोग से संचालित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में चिकित्सालय में लगभग 300 बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। आईसीयू, एसएनसीयू सहित विभिन्न विभागों में उपचार की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पताल के पांच विभागों—हड्डी रोग, बाल रोग, जनरल मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग तथा जनरल सर्जरी—में डीएनबी पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में अरविंद त्रिपाठी, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. आरपीएस सुमन, महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. पवन अरुण, महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ. हरिदास अग्रवाल, सीएमएस डॉ. राजीव कुमार दीक्षित, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. एनबी सिंह तथा फार्मेसी काउंसिल के सदस्य एपी सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

Rail One ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% छूट का प्रावधान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रेल यात्रियों को डिजिटल माध्यम से टिकट बुकिंग के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com