ब्रेकिंग:

केशव प्रसाद मौर्य ने माघ मेला को लेकर संगम घाट का किया औचक निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : सोमवार 29.12.2025 को आगामी माघ मेला एवं श्रद्धालुओं की सुविधा-सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद प्रयागराज में संगम तट का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं, स्वच्छता, यातायात, सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि माघ मेले में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध, सुव्यवस्थित और श्रद्धालु-केंद्रित हों। उन्होंने स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था तथा भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पावन संगम तट पर माँ गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं माघ मेले के शांतिपूर्ण, सफल आयोजन की कामना की।

उन्होंने कहा कि माघ मेला हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का प्रतीक है तथा राज्य सरकार श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

Loading...

Check Also

BBAU 2025 : कुलपति प्रो. मित्तल के नेतृत्व में शैक्षणिक, अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में हासिल की नई ऊँचाइयाँ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ ने वर्ष 2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com