ब्रेकिंग:

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयास चल रहे हैं, ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ेंगे : नर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / चंदौसी : उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक नर सिंह का कहना है कि रेलवे की ओर से अपने यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास जारी है। वर्तमान में रेलवे की ओर से चलाई गई बंदे भारत, अमृत भारत जैसी ट्रेनें आने से सफ़र की फिलिंग पूरी तरह से बदल गई है। आने वाले दिनों में वंदे भारत का स्लीपर वर्जन यात्रियों को यात्रा की नई फिलिंग देगी। नर सिंह रविवार को रेल कर्मियों के प्रशिक्षण संस्थान जेडआरटीआई, चंदौसी के निरीक्षण के अवसर पर मीडिया से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि रेलवे का प्रयास है कि उन सभी जगह रेलवे की कनेक्टिविटी हो जहां लघु उद्योगों को बढ़ावा मिल सके, निर्माता का कच्चा व तैयार माल रेलवे के किफायती किराए में एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंच सके। उन्होंने संभल के लिए ज्यादा रेल कनेक्टिविटी का आश्वासन दिया। भारतीय रेलवे लगातार आधुनिकता की ओर बढ़ रही है। रेल कर्मियों के बारे में उन्होंने कहा कि रेल कर्मियों को संस्थान में मेडिटेशन प्रशिक्षण भी दिलवाया जाता है जिससे वो मानसिक व शारीरिक तौर पर तरोताजा रह सकें ।

रेल कर्मियों की ट्रेनिंग को लेकर किए गए सवाल के जवाब में संस्थान के प्राचार्य रहे पीसीसीएम ने कहा कि रेलवे की ओर से कर्मचारियों को आधुनिकता को देखते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

आरोग्यधाम में मानवाधिकार संवाद कार्यक्रम आयोजित, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक रहे मौजूद

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आरोग्यधाम के सेमिनार हाॅल में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com