
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के तत्वाधान में रविंद्रालय सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश सरकार अनिल राजभर ने दीप प्रज्जवलित करते हुए पटवा समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पटवा समाज का गौरवशाली इतिहास है। इस समाज ने सनातनी परंपराओं से जुड़ करके व्यवसाय किया और सनातन परंपरा को जीवित रखा तथा यह समाज अपनी परंपराओं के माध्यम से देवी देवताओं से लेकर हर शुभ काम के लिए जाना जाता है। इस समाज का सनातनी परंपराओं के साथ-साथ देश की आन बान और शान के लिए भी अहम योगदान रहाा है।
मंत्री ने कहा कि देश का नेतृत्व अब ठीक हाथों में इससे जहाॅ एक ओर आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक समरसता का बोध सभी समाज को हो रहा है, वही दूसरी ओर हमारा देश विश्व र्में आिर्थक दष्टि से निरन्तर आगे बढ़ रहा है। देश की विकास दर अन्य देशों की अपेक्षा बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है।
पूर्व मंत्री जी ने स्वतन्त्रता संग्राम में अपनी आहूति देने वाले पटवा समाज के परिजनों को सम्मानित किया और स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों को याद करते हुए उन्हे नमन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश सरकार अनिल राजभर को मुकुट व अंग वस्त्र पहनाकर तथा माल्यार्पणकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी, राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरविंद पटवा, मंत्री डॉक्टर सागर पटवा, विजय पटवा, जंत्री प्रसाद पटवा, केपी पटवा, ओम जी पटवा, अखिलेश पटवा, सुरेंद्र पटवा, विनोद पटवा, बबलू पटवा, स्वतंत्र देवल पटवा सहित काफी संख्या में देश व प्रदेश से आए पटवा समाज के लोग उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat