ब्रेकिंग:

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में मासिक प्रार्थना सभा संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : मूल्य एवं सामाजिक उत्तरदायित्व पाठ्यक्रम के अभिन्न अंग के रूप में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा अंगीकृत मासिक प्रार्थना सभा का आयोजन विवेकानंद सभागार में बीएड समूह, कला संकाय द्वारा ॐ के सामूहिक उच्चारण और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस मौके पर अनिल शुक्ला ने गीता के श्लोक – भावार्थ प्रस्तुत किए। अभिषेक कुमार सोनी द्वारा महापुरुष की जीवनी के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। सोनालिका सेन ने एकल गायन के रूप में बघेलखंडी लोक गीत प्रस्तुत हुए। राज कुमार सिंह ने गणित के जादूगर निवास रामनुजन के वैशिष्ट्य पर प्रकाश डाला।

सूचना और जानकारी के रूप में उप कुलसचिव अकादमी प्रो साधना चौरसिया ने मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बी एड समूह की ओर से प्रेरणा गीत की प्रस्तुति समूह गायन के रूप में हुई। मार्गदर्शन उद्बोधन के मध्य अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो आञ्जनेय पांडेय ने नव नियुक्त कुलगुरू प्रो आलोक चौबे के ऊर्जावान संदेश का वाचन किया । उपस्थित जन समूह की सहभागिता से पूज्य बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का सामूहिक भजन हुआ। संयोजन डॉ विवेक फड़नीस और वाद्य यंत्रों के साथ संगीतकारी संगीत इकाई ने किया।

प्रार्थना सभा के कार्यक्रमों की प्रस्तुति शिक्षक शिक्षा समूह के विद्यार्थी गण मालती, निधि, अनिल, अभिषेक, राजकुमार, सोनालिका, मिथलेश, तीरथ, लवकेश्वरी, सृष्टि व संचालन कौशिकी शिवहरे ने किया। इस मौके पर शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।

Loading...

Check Also

उप्र सरकार के नेतृत्व में खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का भव्य समापन, उत्कृष्ट कारीगरों को मिले पुरस्कार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उप्र सरकार की स्वदेशी, स्वरोजगार और आत्मनिर्भर भारत की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com