ब्रेकिंग:

वीर बाल दिवस पर सुरेन्द्र पॉल ग्रामोदय विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन नन्ही दुनियां के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से मचाई खूब धूम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट। दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित सुरेन्द्रपॉल ग्रामोदय विद्यालय में छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से विद्यालय द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में शुक्रवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें ऐतिहासिक नाटक बीर बालक, नृत्याभिनय, गीत, प्रहसन, राष्ट्रीय समूह गीत, प्रादेशिक लोकनृत्य, कवि सम्मेलन, नशामुक्त भारत, कव्वाली, पिरामिड आदि सुसज्जित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। नन्ही दुनियां के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत यादों की बारात, चले जैसे हवाएं सनन- सनन तो प्राथमिक के बच्चों द्वारा प्रस्तुति हरी भरी धरती माँ, गीत गा रहे हैं आज हम ने भी खूब धूम मचाई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रामनारायण त्रिपाठी संचालक गायत्री शक्तिपीठ, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो राजेन्द्र लखपाले कुलगुरु सन्त गहरागुरु विश्वविद्यालय सरगुजा छत्तीसगढ़ , शारदा प्रसाद त्रिपाठी रजिस्ट्रार, निखिल मुण्डले प्रधान सचिव दीनदयाल शोध संस्थान, अपराजित शुक्ल सचिव, अभिताभ वशिष्ठ मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीनदयाल शोध संस्थान ने माँ वीणापाणी एवं महापुरुषों के समक्ष दीपप्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की, वहीं इसके बाद नृत्य, नाटक, भक्ति और देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुति को उपस्थित अभिभावकों ने खूब सराहा। अभिभावकों ने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और संस्कार के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। सुरेन्द्रपॉल ग्रामोदय विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विद्यालय की प्रतिबद्धता दोहराई। प्राचार्य ने स्कूल की शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री अभय महाजन, प्रो भरत मिश्र पूर्व कुलगुरु महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, श्रीधर त्रिपाठी एवं ए के बाजपेयी पूर्व प्राचार्य कामता हायरसेकंडरी स्कूल, अशोक द्विवेदी प्राचार्य एकलब्य आवासीय विद्यालय, डॉ अनिल जायसवाल महाप्रबंधक डीआरआई, मदन तिवारी पूर्व प्राचार्य सुरेन्द्र पाल ग्रामोदय उ मा विद्यालय की गरिमामयी उपस्थिति रही। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जब बच्चे मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करते हैं, तो वे निश्चित रूप से जीवन में उच्च शिखर तक पहुंचते हैं। बच्चों के सभी प्रकार के गुणों को निखारने में विद्यालय गुणात्मक प्रगति कर रहा है और यकीनन आज के ये बच्चे नव भारत के भविष्य हैं। कार्यक्रम का मंचीय संचालन विद्यालय के उपप्रधानाचार्य अशोक दीक्षित के निर्देशन में प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक के बच्चों द्वारा किया गया। कार्यक्रम बहुत सफल और प्रेरक रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, मातृशक्ति एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

उन्नाव रेप केस पीड़िता की मां और एक्टिविस्ट योगिता भयाना को इंडिया गेट की प्रोटेस्ट वाली जगह से हटाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने 2017 उन्नाव रेप केस की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com