
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारत रत्न, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया ।अपने कैंप कार्यालय सात -कालिदास मार्ग पर उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।इस अवसर पर उन्होंने कहा पंडित मदन मोहन मालवीय उन महान विभूतियों में से हैं, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण का सपना देखा और उसे मूर्त रूप प्रदान किया। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान की स्थापना करायी। वह उदारचित्त महामानव स्वयं एक संस्था थे।एक सफल शिक्षाविद, पत्रकार ,समाज सुधारक ,कुशल वक्ता थे। उन्होंने भारतीय पत्रकारिता को नया आयाम प्रदान करने में अपना अविस्मरणीय योगदान प्रदान किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat