
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / देहरादून : उत्तराखंड की एक 19 साल की लड़की अंकिता भंडारी ने अपनी जिंदगी की शुरुआत वनांत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी कर की और अपना घर चलाने का सपना देख रही थी। लेकिन 18 सितंबर 2022 को उसकी जिंदगी एक क्रूर साजिश का शिकार हो गई। रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्या, जो बीजेपी नेता विनोद आर्या का पुत्र था और उनके दो साथियों ने अंकिता की हत्या कर दी। वजह ? अंकिता ने एक VVIP गेस्ट को “स्पेशल सर्विस” देने से इनकार कर दिया था। उसकी लाश चिल्ला नहर से मिली, चेहरे पर चोट के निशान।
पुलिस जाँच के बाद तीन आरोपियों को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है, लेकिन वो VVIP गेस्ट कौन था, जिसकी वजह से अंकिता की जान गई ? सालों तक ये गुत्थी सुलझी नहीं। लेकिन अब, दिसंबर 2025 में, हरिद्वार ज्वालापुर के पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ की दूसरी पत्नी उर्मिला सनावर ने फेसबुक लाइव में आकर सच्चाई उजागर की। उन्होंने दावा किया कि वो VVIP गेस्ट कोई और नहीं, बल्कि दुष्यंत कुमार गौतम थे – बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद। उर्मिला ने सुरेश राठौड़ का ऑडियो जारी किया, जिसमें वो कहते हैं कि हत्या वाली रात दुष्यंत कुमार गौतम रिसॉर्ट में मौजूद थे और अंकिता पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहे थे। अंकिता के मना करने पर उसकी हत्या कर दी गई।
आरोप है कि हत्या के अगले ही दिन रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया गया, बिना किसी जांच के, ताकि CCTV फुटेज और अन्य सबूत मिट जाएं।
उर्मिला ने एक और नाम लिया – आरती गौड़, जिसने आज बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। अंकिता की मां आज भी न्याय की गुहार लगा रही हैं। वो कहती हैं, “मेरी बेटी ने गलत का विरोध किया, लेकिन सिस्टम ने उसे मार डाला।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat